झांसी में 24 वर्षीय नवविवाहिता मोहिनी यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर 5 लाख रुपये दहेज न देने पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार, मोहिनी छत से गिरकर घायल हुई थी, लेकिन घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.