यूपी के लखनऊ में एक बैंक में चोरी की वारदात हुई है. दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने लॉकर में रखे गहनों पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए. हालांकि चार की संख्या में आए इन चोरों की पूरी करतूत बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बैंक अधिकारियों ने कहा कि कितने की चोरी हुई है ये अभी बताना संभव नहीं है लेकिन करोड़ों के गहने चोर अपने साथ ले गए हैं.