laptop sahay yojana: गुजरात सरकार द्वारा छात्रों को लैपटॉप खीरदने की सहायता

लैपटॉप सहाय योजना;- यह योजना आजकल विद्यार्थियों में बहुत चर्चा का विषय बनी हुई है क्यूंकि इस योजना की मदद से छात्र अपना खुद का लैपटॉप खरीद सकते हैं। यह योजना गुजरात राज्य की सरकार द्वारा शुरू की गयी है। गुजरात सरकार ने इस योजना को साल 2020 में शुरू किया था ताकि लॉकडाउन में जो भी विद्यार्थी पैसे की कमी के कारन लैपटॉप खरीद कर पढाई करने में असक्षम है उनकी सहायता की जा सके लेकिन गुजरात सरकार ने बाद में निर्णय लिया की वह इस योजना को आगे भी जारी रखेंगें। आइये जानते हैं इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

What is laptop sahay yojana / लैपटॉप सहाय योजना क्या है

लैपटॉप सहाय योजना के अंतर्गत गुजरात सरकार पढ़ने वाले बच्चे को उसके मनपसंदीदा लैपटॉप खरीदने के लिए लोन प्रदान करेगी ताकि बच्चा अपने मन मुताबिक लैपटॉप खरीद सके। दिए गए लोन पर गुजरात सरकार 6% का ब्याज भी चार्ज करेगी। इसके आलावा आवेदनकर्ता के पास लोन का पैसा वापस लौटने के लिए 60 महीने का समय होगा। इन 60 महीनों में हर महीने आवेदनकर्ता को थोड़ी थोड़ी क़िस्त लोन की सरकार को जमा करवानी होगी। छात्र जितनी भी धनराशि का लैपटॉप ले उसको केवल उस धनराशि का 10% देना होगा क्यूंकि गुजरात सरकार छात्र को खरीदे गए लैपटॉप की धनराशि के 90% तक का ही लोन देगी।

Features and benefits of laptop sahay yojana / लैपटॉप सहाय योजना का लाभ एवं विशेस्ताएं

1) आर्थीक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए लैपटॉप उपलब्ध करवाना

2) गुजरात के छात्रों का भविष्य बनाने में उनकी सहायता करना

3) यह योजना फ्री लपटॉप देने की जगह छात्रों को लैपटॉप खरीदने में वित्य सहायता प्रदान करती है।

4) विद्यार्थी 15 हज़ार से लेकर 1 लाख 50 हज़ार तक का लैपटॉप खरीद सकते हैं और इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं जिसपे उन्हें 6% का ब्याज देना होगा।

5) अगर आवेदनकर्ता महीने पर क़िस्त देने में सक्षम नहीं होता है तोह उसको 2.5% ज्यादा देना होगा दंड के तौर पर।

6) लोन का पूर्ण रूप से भुगतान करने के लिए आवेदनकर्ता को 60 महीने का समय दिया जायेगा।

7) गुजरात सरकार ने मुख्य रूप से यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोग जैसे आदिवासी समुदाय और अनुसूचित जनजाति के लिए राज्य में लागु की है।

Eligibility criteria of laptop sahay yojana / लैपटॉप सहाय योजना की पात्रता

1) लैपटॉप सहाय योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आपको गुजरात का मूल निवासी होना आवश्यक है क्यूंकि यह योजना गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गयी है इसीलिए इसका फायदा केवल गुजरात के मूल निवासी ही उठा सकते हैं।

2) आवेदनकर्ता छात्र 12th तक कम कम शिक्षित होना चाहिए।

3) गुजरात श्रम कल्याण बोर्ड से सम्बंधित छात्र ही केवल इस योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं।

4) छात्र की आयु 18 से 30 के बिच होनी अनिवार्य है।

5) आवेदनकर्ता छात्र के परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार की सरकारी योजना के अंतर्गत नियुक्त नहीं होना चाहिए।

application process of laptop sahay yojana / लैपटॉप सहाय योजना की आवेदन प्रक्रिया

1) लैपटॉप सहाय योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

2) इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट हेतु दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://adijatinigam.gujarat.gov.in/screen-reader-access

3) वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अप्लाई फॉर लोन पर क्लिक करना है।

4) इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

5) नए पेज पर जाने के बाद आपको signin पर क्लिक करना है और अपना नाम वह रजिस्टर कर लेना है।

6) इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको पूछी गयी साड़ी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है।

7) इसके बाद आपको उसी वेबसाइट पर लॉगिन कर लेना है

8) लॉगिन करने के बाद आपको माय आप्लिकेशन के ऑप्शन पर जाकर अप्लाई नाउ ऑप्शन पर क्लिक करना है।

9) इसके बाद आपके सामने बहुत सारी योजनाओं की लिस्ट आ जाएगी जिसमे से आपको सेल्फ एम्प्लॉयमेंट पर क्लिक करना है।

10) इसके बाद आपके सामने टर्म्स एंड कंडीशन का एक पेज खुलेगा आपको उसको ध्यानपूर्वक पढ़ना है और एग्र्री पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

11) इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा आपको वह ध्यानपूर्वक भरना है और पूछे गए दस्तावेज की फोटो अपलोड कर देनी है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।

12) अब आपका फॉर्म सबमिट हो गया है।

Documents required for laptop sahay yojana / लैपटॉप सहाय योजना ज़रूरी दस्तावेज

1) आवेदनकर्ता का आधार कार्ड

2) आवेदनकर्ता की ईमेल आईडी

3) आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर

4) आवेदनकर्ता का बिजली का बिल

5) आवेदनकर्ता के घर का एड्रेस प्रूफ

6) आवेदनकर्ता का पैन कार्ड

7) आवेदनकर्ता का बैंक अकाउंट और पासबुक

8) आवेदनकर्ता की पासपोर्ट साइज फोटो

FAQs

1) लैपटॉप सहाय योजना गुजरात के लिए आवेदन कैसे करें?
आप लैपटॉप सहाय योजना हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन की सारी प्रक्रिया मैंने ऊपर बता दी है और ऑफलाइन के लिए आपको अपने पास के सरकारी विभाग के कार्यालय में जाकर इस योजना के फॉर्म को भर कर सबमिट करना होगा। फॉर्म आपको सरकारी विभाग के कार्यालय से मिल जायेगा।

2) लैपटॉप सहाय योजना हेतु कौन कौन आवेदन कर सकता है?
लैपटॉप सहाय योजना हेतु गुजरात के निवासी आवेदन कर सकते हैं और अधिक जानकारी हेतु ऊपर दिए गए लेख को पूरा पढ़ें।

3) लैपटॉप सहाय योजना कोनसे राज्य की योजना है?
लैपटॉप सहाय योजना गुजरात राज्य की योजना है।

4) लैपटॉप सहाय योजना की आयु सिमा कितनी है?
लैपटॉप सहाय योजना की आयु सिमा 18 से लेकर 30 के बिच है

2 thoughts on “laptop sahay yojana: गुजरात सरकार द्वारा छात्रों को लैपटॉप खीरदने की सहायता”

Leave a Comment