kuvarbai nu mameru yojana / कुवरबाई नू मामेरु योजना

कुवरबाई नू मामेरु योजना गुजरात की सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है। यह योजना गुजरात सरकार ने साल 1991 में चलाई थी। अगर आप एक नवविवाहित लड़की हैं या आपकी शादी होने वाली है और आप गुजरात की निवासी हैं तोह आपको इस योजना की जानकारी ज़रूर प्राप्त करनी चाहिए ताकि आप भी इस योजना का फायदा उठा सकें।

कुवरबाई नू मामेरु योजना को कुन्‍वरबाई नु मामेरू योजना के नाम से भी जाना जाता है।

What is kuvarbai nu mameru yojana / कुवरबाई नू मामेरु योजना क्या है

कुवरबाई नू मामेरु योजना के तहत गुजरात की एक ही परिवार की दो लड़कियों उनकी शादी के बाद 12000 रूपए दिए जायेंगे आर्थिक सहायता के तौर पे। अगर लड़की की शादी 1 अप्रैल 2021 से पहले की गयी है तोह उसको 10000 रूपए दिए जायेंगे लेकिन अगर लड़की की शादी 1 अप्रैल 2021 के बाद की गयी है तोह उसको 12000 रूपए दिए जायेंगे। इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो लड़कियां ही उठा सकती है।

Objective of kuvarbai nu mameru yojana / कुवरबाई नू मामेरु योजना के उदेश्य

कुवरबाई नू मामेरु योजना गुजरात में बच्चियों के जन्म को बढ़ावा देने और उनकी शादी सही समय पर करवाने के उदेश्य से शुरू की गयी है। भारत काफी चीज़ों में दुनिया के साथ साथ भोत आगे चल रहा है लेकिन जहां बात बच्चियों की आती है आज भी कुछ राज्य हैं भारत में जिनमे आर्थिक कमी के कारन परिवार को यह लगता है की लड़की को जन्म देना मतलब खर्चों को बढ़ावा देना और इसी वजह से वह परिवार बच्ची होने से पहले ही उसे माँ के पेट में ही मार देता है या अगर बच्ची पैदा भी हो जाती हैं तोह उससे छुटकारा पाने के लिए उसकी शादी जल्दी करवा देते है और गुजरात मैं भी इसी वजह से यह योजना शुरू की गयी है ताकि लोग बच्चियों की शादी समय पर करवाएं और उनको जन्म लेने से पहले ना मार सके।

eligibility of kuvarbai nu mameru yojana / कुवरबाई नू मामेरु योजना पात्रता

1) आवेदनकर्ता महिला या बच्ची गुजरात की मूल निवासी होनी चाहिए

2) आवेदनकर्ता महिला का बच्ची का अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति का होना अनिवार्य है।

3) इस योजना में वार्षिक आय सीमा ग्रामीण क्षेत्रों में ₹6,00,000/- और शहरी क्षेत्रों में ₹6,00,000/- है।

4) इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की केवल दो बच्चियां ही आवेदन कर सकती है।

5) यदि महिला या बच्ची की शादी दूसरी बार है तोह वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।

6) शादी के समय लड़की की आयु 18 वर्ष और लड़के की आयु 21 वर्ष होनी अनिवार्य है।

7) सहायता के लिए आवेदन विवाह के दो वर्ष के भीतर किया जाना चाहिए।

8) सात फेरा समूह लग्न योजना में पंजीकृत लड़कियां भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकती हैं।

9) सामूहिक विवाह में भाग लेने वाली लाभार्थी लड़कियाँ सात फेरा सामुह लग्न योजना और कुँवर बाई नू मामेरु योजना की सभी शर्तों को पूरा करने पर दोनों योजनाओं के तहत लाभ के लिए पात्र होंगी।

Documents required for kuvarbai nu mameru yojana / कुवरबाई नू मामेरु योजना में काम आने वाले ज़रूरी दस्तावेज

1) सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र

2) आवेदनकर्ता महिला का आधार कार्ड

3) आवेदनकर्ता महिला की पासपोर्ट साइज फोटो

4) आवेदनकर्ता महिला के पिता/अभिभावक की वार्षिक आय का प्रमाण

5) आवेदनकर्ता महिला के विवाह का पंजीकरण प्रमाण पत्र

6) बैंक पासबुक/रद्द चेक के प्रथम पृष्ठ की फोटोकॉपी (वधू के नाम के बाद पिता/अभिभावक का नाम अंकित)

7) स्व घोषणा पत्र ( स्व घोषणा पत्र डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://esamajkalyan.gujarat.gov.in/ApplicationDocuments//SC/KBNMApplicationDocument.pdf)

8) यदि पिता नहीं रहे तो उनकी मृत्यु का प्रमाण पत्र

9) आवेदनकर्ता महिला के पति का जन्म तिथि प्रमाण पत्र

10) आवेदनकर्ता महिला और उसके पति की एक संयुक्त तस्वीर

11) आवेदनकर्ता महिला का बैंक अकाउंट उसके फ़ोन नंबर और आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है क्यूंकि पैसे सीधे महिला के खाते में डालें जायेंगे। जब इस योजना के अंतर्गत पैसे आवेदनकर्ता महिला के खाते में डालें जायेंगे तोह उसके फ़ोन पर message आ जायेगा।

Online application process of kuvarbai nu mameru yojana / कुवरबाई नू मामेरु योजना का ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

1) कुवरबाई नू मामेरु योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होना।

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें;- https://esamajkalyan.gujarat.gov.in/

2) आधिकारिक वेबसाइट पर जेक आपको रजिस्टर योरसेल्फ पे क्लिक करना होगा जो की एक नील कलर के बॉक्स में लिखा होगा

3) इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे एक फॉर्म होगा आपकी रजिस्ट्रेशन का।

4) आपको उस फॉर्म में पूछे गए सवालों को सावधानी पूर्वक भरना है।

5) इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है। आपका फॉर्म सबमिट और जायेगा और आपका रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर सफलतापूर्वक हो जायेगा।

6) इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा।

7) लॉगिन करने के लिए आपको दुबारा से इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होना।

8) इसके बाद आपको रेजिस्टर योरसेल्फ के आगे वाले बॉक्स में लॉगिन और अपडेट प्रोफाइल लिखा हुआ दिखेगा लाल रंग के बॉक्स में आपको उसपे क्लिक करना है।

9) इसके बाद आपके सामने दुबारा एक नया पेज खुलेगा।

10) उस पेज एक फॉर्म होगा जिसमे आपसे आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड पूछा जायेगा। यूजर आईडी आपको आपके ईमेल या दिए गए मोबाइल पर भेजी जाएगी तुरंत रजिस्टर करने के बाद और पासवर्ड आप वो वाला डालेंगे जो आपने रजिस्टर करते टाइम फॉर्म में डाला था।

11) यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के बाद आपको कैप्चा भरना है और सबमिट कर देना है।

12) इसके बाद आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जायेंगे।

13) प्रोफाइल सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद होम पेज पर दिख रही स्कीम का चयन करें।

14) स्कीम का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा।

15) आवेदन पत्र में सभी अनिवार्य विवरण भरें और सभी प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करें।

16) अब नियम और शर्तों से सहमत हों और ‘सेव एप्लिकेशन’ पर क्लिक करें।

17) आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंट निकाल लें। आवेदक अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन करके आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए आवेदन संख्या को नोट कर सकते हैं।

इस योजना की पूरी गाइड बुक पाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- USER MANUAL

FAQs

1) कुवरबाई नू मामेरु योजना कौनसे राज्य की योजना है?
कुवरबाई नू मामेरु योजना गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गयी है।

2) कुवरबाई नू मामेरु योजना कब शुरू की गयी थी?
कुवरबाई नू मामेरु योजना की शुरुआत साल 1991 में हुई थी।

3) कुवरबाई नू मामेरु योजना में कितनी धनराशि का लाभ दिया जाता है?
कुवरबाई नू मामेरु योजना के तहत 12000 धनराशि का लाभ दिया जाता है। जिन महिलाओं की शादी 1 अप्रैल 2021 से पहले हुई है उन्हें 10000 धनराशि का लाभ मिलेगा।

4) कुवरबाई नू मामेरु योजना का शादी के कितने साल बाद तक आवेदन किया जा सकता है?कुवरबाई नू मामेरु योजना का शादी के दो साल के अंदर अंदर आवेदन किया जा सकता है

5) कुवरबाई नू मामेरु योजना को एक परिवार से कितनी बच्चियां आवेदन कर सकती है?
कुवरबाई नू मामेरु योजना के लिए एक परिवार की दो बच्चियां आवेदन कर सकती हैं।

6) क्या कुवरबाई नू मामेरु योजना पुनर्विवाह पर भी लागु होती है?
नहीं, कुवरबाई नू मामेरु योजना पुनर्विवाह पर लागु नहीं होती।

7) कैसे पता करें की कुवरबाई नू मामेरु योजना के अंतर्गत धनराशि खाते में आयी या नहीं? कुवरबाई नू मामेरु योजना की धनराशि बैंक में आई है या नहीं का पता करने के लिए आप बैंक जा सकती हैं या आपके फ़ोन पर भी message आ जियेगा। यह message आपके उस फ़ोन पर आएगा जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है। मुफ्त स्मार्टफोन पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया और सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

2 thoughts on “kuvarbai nu mameru yojana / कुवरबाई नू मामेरु योजना”

Leave a Comment