bakri palan yojana:- बकरी पालक को बिहार सरकार देगी 2.5 लाख की सब्सिडी

बकरी प्लान योजना:- भारत के अंदर ऐसे बहुत से राज्य हैं जिन्होंने इस योजना को शुरू किया है लेकिन आज हम बिहार राज्य की बकरी पालन योजना के बारे में जानेंगे। हम इस लेख में आपको बिहार राज्य के बकरी पालन योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे जैसे की कब आवेदन करना, कौन आवेदन कर सकता है, सरकार की किन शर्तों का पालन करना होगा इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु और भी बहोत कुछ। अगर आप इस योजना के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तोह यह लेख पूरा अवश्य पढ़ें।

What is bakri palan yojana / बकरी पालन योजना क्या है

बकरी पालन योजना के अंतर्गत बिहार की सरकार 2.45 लाक की सब्सिडी उन लोगों को प्रदान करेगी जिन्होंने बकरी के पालन के लिए किसी भी प्रकार का फार्म स्तापित किया है। सरकार ने इस योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 66 लाख रूपए का बजट निश्चित किया है। इसके साथ ही सरकार सामान्य और मध्यम वर्ग के लोगो को बकरी पालन का फार्म स्थापित करने के लिए 50% का और अनुसूचित जाति एवं जनजाति को 60% का अनुदान प्रदान करेगी। अनुदान का अर्थ है की आपका जितना भी खर्च बकरी पालन के लिए फार्म की स्थापना करने में लगेगा उसका 50% और 60%

benefits of bakri palan yojana for people of bihar / बकरी पालन योजना का बिहार के लोगों के लिए लाभ

अगर आप बकरी पालन योजना के अंतर्गत फार्म की स्थापना करते हो ओस इस योजना के लिए आवेदन करते हो तोह आपको निम्न लाभ प्राप्त होंगे:-

1) अगर आप बेरोजगार है और अपना कोई वयवसाय शुरू करना चाहते है लेकिन आपके पास धन पर्याप्त मात्रा में नहीं है और आप लोन लेने के इच्छुक भी नहीं है तोह इस अवस्था में आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

2) इस योजना के अंतर्गत बिहार के लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे जैसे की अगर कोई बकरी पालन फार्म की स्थापना करता है तोह वह सहायता के लिए दूसरे लोगों को काम पर रखेगा जिसकी वजह से राज्य के अंतर्गत रोजगार उत्पन होंगे।

3) प्रदेश के अंतर्गत रोजगार उत्पन होने की वजह से लोगों की दैनिक जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव होंगे और उनकी आय में भी वृद्धि होगी।

4) इसके साथ ही साथ राज्य के अंदर बकरी पालन के वयवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा।

5) इस योजना के लिए किसी भी प्रकार के वर्ग का व्यक्ति आवेदन कर सकता है। अगर आप किसान है तब भी आप बकरी पालन फार्म की स्थापना करके इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

6) आवेदनकर्ता को अनुदान राशि 10 बकरी +1 बकरा, 20 बकरी +1 बकरा, 40 बकरी +1 बकरा ke आधार पर दी जाएगी। इसका मतलब आपको अपने फार्म में कम से कम 10 बकरी और एक बकरा तोह रखना ही होगा।

Eligibility of bakri palan yojana / बकरी पालन योजना के लिए पात्रता

अगर आप निचे लिखे गए पॉइंट्स को पूरा कर लेते हैं तोह आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं और सरकार आपका आवेदन आसानी से स्वीकार कर लेगी:-

1) इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको बिहार का निवासी होना आवश्यक है।

2) अगर आपका पहले से ही बकरी पालन का वयवसाय है या आप किसान हो और बकरी पालन करते हो तब भी आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

3) आप किसी भी वर्ग के हों आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

4) आवेदनकर्ता की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी अनिवार्य है या इससे ज़्यादा हो तब भी आप आवेदन कर सकते हैं।

5) आवेदनकर्ता के पास स्वयं की ज़मीं होनी अनिवार्य है। अगर आपने बकरी पालन की स्थापना किसी दूसरे की जमीं को किराये पर लेके की है तोह आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं कर पाएंगे।

Documents required for bakri palan yojana / बकरी पालन योजना हेतु ज़रूरी दस्तावेज

1) आवेदनकर्ता का आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड

2) आवेदनकर्ता का निवास प्रमाण पात्र और जाती प्रमाण पत्र

3) आवेदनकर्ता या उसके परिवार का आय प्रमाण पत्र

4) आवेदनकर्ता का बकरी पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

5) आवेदनकर्ता का बकरी पालन फार्म से सम्बंधित जमीं के कागजात

6) आवेदनकर्ता के बैंक का विवरण

7) आवेदनकर्ता की पासपोर्ट साइज फोटो

Registration process bakri palan yojana / बकरी पालन योजना की आवेदन प्रक्रिया

बकरी पालन योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा: https://state.bihar.gov.in/

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी। आपको अब सबसे निचे डिपार्टमेंट लिखे हुए सेक्शन के अंदर Agriculture & Allied लिखा हुआ देखना है।

Agriculture & Allied के अंदर आपको Animal & Fisheries Resources लिखा हुआ दिखाई देगा आपको उसपे क्लिक करना है या फिर आप यहां से भी डायरेक्ट जा सकते हैं ऊपर के लिंक पर क्लिक करके। यह वह लिंक है जिसकी मदद से आप डायरेक्ट उस पेज पर पहुँच जायेंगे जहां से आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना है। इस पेज पर आपको बकरी पालन योजना का नाम लिखा हुआ दिखाई देगा।

इसके बाद जब बिहार सरकार इस योजना के अंदर आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगी तोह आपको बताये गए पेज के ऊपर जाके आवेदन कर देना है और पूछे गए सवालों का जवाब भोत ध्यान से भरना है और डाक्यूमेंट्स की फोटो क्लिक करके अपलोड कर देनी है। फोटो साफ़ क्लिक हुई होने चाहिए।

bakri palan yojana status check

आवेदन करने के बाद यदि आपको यह चेक करना है की आपका नाम इस योजना के अंतर्गत आया यही या नहीं तोह आपको दुबारा से उसी पेज पर जाना होगा जहां से आपने आवेदन किया था इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिये और उस पेज पर जाकर आपको सरकार द्वारा निकली गयी आवेदनकर्ता के नाम की लिस्ट में अपना नाम चेक करना है। अगर आप इस योजना के अंतर्गत चयनित किये गए होंगे तोह आपका नाम उस लिस्ट के अंदर लिखा हुआ होगा। चयनित आवेदनकर्ता के नाम की लिस्ट सरकार आवेदन खत्म होने के कुछ समय बाद निकालती है।

FAQs

1) बकरी पालन का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
बिहार बकरी पालन योजना के अंतर्गत आपको आवेदन राज्य की आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिये ऑनलाइन करना होगा। अगर आप और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तोह यह लेख पूरा पढ़ें।

2) बकरियों के लिए सरकारी योजना क्या है?
बिहार सरकार ने बकरियों के लिए बकरी पालन योजना का निर्माण किया है जिसके अंतर्गत बकरी पालक को करीब 2.5 लाख की सब्सिडी दी जाएगी

3) मुझे बकरी पालन के लिए सब्सिडी कैसे मिल सकती है?
बिहार बकरी पालक के अंतर्गत सब्सिडी पाने हेतु आपको सबसे पहले सरकार को यह बताना पड़ेगा की आप भी बकरी पालक है जिसके लिए सरकार ने बकरी पालन योजना की शुरुआत की है। आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके सरकार को यह बता सकते है की आप भी बकरी पालक है और आप अपनी सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

4) बकरी पालन की शुरुआत कैसे करें?
बकरी पालन की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको बकरियों को रखने के लिए जगह की आवश्यकता होगी। जगह का प्रबंध करके आप अपनी बकरियों का उस जगह पर ध्यान रख सकते हैं।

1 thought on “bakri palan yojana:- बकरी पालक को बिहार सरकार देगी 2.5 लाख की सब्सिडी”

  1. Pingback: berojgari bhatta yojana: अब सरकार आपको रोजगार देके करेगी आपकी आय में वृद्धि

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top