anuprati coaching yojana / अनुप्रति कोचिंग योजना- सम्पूर्ण जानकारी

अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान राज्य के अंदर शुरू की गयी योजना है। यह योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री ने साल 2005 में शुरू की थी ताकि राजस्थान के बालक एवं बालिकाओं को बिना किसी रूकावट के उच्च शिक्षा प्रदान हो सके और धन की कमी के कारन कोई भी योग्य छात्र पीछे न रह सके। अगर आप भी इस योजना के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तोह पूरा लेख पढ़ें।

What is anuprati coaching yojana / अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है

अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के बालक एवं बालिकाओं को फ्री कोचिंग सहायता प्रदान करेगी जो की किसी भी राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे होंगे जैसे की आईआईटी, आईआईएम, युपीएससी, सीपीएमटी। इसके साथ ही राजस्थान सरकार बालक एवं बालिकाओं को एक लाख रूपए तक की प्रोत्साहन राशि भी देगी ताकि बच्चो की परीक्षा की तैयारी के समय धन के कारन कोई दिक्कत न आ सके और राजस्थान के दूसरे बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लें।

साथ ही इस योजना के अंतर्गत जो भी छात्र क्षेत्रीय मेडिकल कॉलेज या इंजीनियरिंग कॉलेज में सफलतापूर्वक प्रवेश प्राप्त करता हैं उसको प्रवेश लेते समय प्रोत्साहन के रूप में ₹10000 प्रदान किए जाएंगे। बताया जा रहा है की इस योजना के दूसरे चरण के आवेदन जुलाई 2024 से शुरू होंगे।

Selection process of anuprati coaching yojana / अनुप्रति कोचिंग योजना की चयन प्रक्रिया

अनुप्रति कोचिंग योजना में अपना चयन सफलतापूर्वक करवाने हेतु बालक एवं बालिकाओं को निम्न शर्तें पूरी करनी होगी:-

1) अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए छात्रों का चयन उनके दसवीं एवं बारवीं के नंबर के आधार पर किया जायेगा।

2) योजना की सफलता के लिए प्रत्येक जिले में छात्रों के चयन हेतु लक्ष्य निर्धारित करेगा।

3) इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संस्थानों में छात्रों को उनकी योग्यता के आधार पर विशेष कोचिंग प्रदान की जाएगी और यह कोचिंग उन्हें उनके स्कूल के ग्रेड के आधार पर दी जाएगी।

4) कुल सीटों में से आधी सीट राजस्थान की बालिकाओं के लिए रिज़र्व होंगी ताकि उन्हें भी इस योजना का सम्पूर्ण लाभ मिल सके।

5) जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए योजना की देखरेख करेगा, और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग SC, OBC, MBC और EWS समूहों की देखरेख करेगा।

6) इस योजना के अंतर्गत केवल वही छात्र अपना आवेदन कर सकते हैं जो कि किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान से 10वीं और 12वीं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हो।

Benefits of anuprati coaching yojana / अनुप्रति कोचिंग योजना के लाभ एवं विशेषताएं

1) अनुप्रति कोचिंग योजना के लाभ केवल अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रों और ऐसे छात्र जिनका परिवार बीपीएल कार्ड धारक है को दिया जाएगा, ताकि वे किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा की शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सके।

2) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र को वित्य सहायता प्रदान करना एवं उन्हें फ्री शिक्षा प्रदान करके प्रतियोगिता के लिए सम्पूर्ण रूप से तैयार करना।

3) राजस्थान के अन्य छात्रों को भी राष्ट्रिय स्तर की परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना।

4) राजस्थान के योग्य छात्रों को उनकी योग्यता से परिचित करवाना।

5) राजस्थान के बालक एवं बालिकाओं के शिक्षा के रास्ते में जो भी कठिनाइयां आ रही है उन सभी को खत्म करना।

6) जो भी छात्र क्षेत्रीय मेडिकल कॉलेज या इंजीनियरिंग कॉलेज में सफलतापूर्वक प्रवेश प्राप्त करता हैं उसको प्रवेश लेते समय प्रोत्साहन के रूप में ₹10000 प्रदान किए जाएंगे।

7) इस योजना का लाभ साल में केवल एक ही बार प्रदान किया जाएगा मतलब कोई भी राजस्थान का छात्र इस योजना के अंतर्गत केवल एक बार ही आवेदन कर सकता है।

8) वह छात्र जो अपने घर से दूर रहते हैं एवं शिक्षा करने हेतु किसी हॉस्टल या मेस में रहते है उनको राजस्थान सरकार द्वारा ₹40000 सालाना की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Eligibility of anuprati coaching yojana / अनुप्रति कोचिंग योजना की पात्रता

1) अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु छात्र का राजस्थान का मूल निवासी होना अत्यंत आवश्यक है। अगर आप किसी दूसरे राज्य के छात्र हैं तोह आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं कर पाएंगे क्यूंकि यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी है इसीलिए छात्र का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।

2) इस योजना के अंतर्गत केवल राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र ही आवेदन करने के पात्र होंगे।

3) अगर आप अनुसूचित जनजाति के छात्र है तोह आप जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग से आवेदन करेंगे और यदि आप SC, OBC, MBC और EWS समूहों के छात्र है तोह आप सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग और अल्पसंख्यक मामलात विभाग के माध्यम से आवेदन करेंगे।

4) 11वीं कक्षा तक के राज्य सरकार के कर्मचारियों के बच्चे, जिनके माता-पिता वेतन प्राप्त करते हैं, वो भी इस योजना में आवेदन के लिए पात्र हैं।

5) इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹ 800,000 या इससे कम होनी चाहिए।

Registration process of anuprati coaching yojana / अनुप्रति कोचिंग योजना की आवेदन प्रक्रिया

1) इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

2) आधिकारिक वेबसाइट पर जाने हेतु दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://sso.rajasthan.gov.in/signin

3) अगर आप इस वेबसाइट पर पहली बार गए हैं तोह आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आपको साइड में दिए गए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है और पूछी गयी जानकारी भर कर अपना नाम वेबसाइट पर रेजिस्टर कर लेना है।

4) सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन करना है।

5) लॉगिन करने के लिए आपको दुबारा से वेबसाइट पर जाना है और रजिस्ट्रेशन के साइड में लिखे हुए लॉगिन पर क्लिक करना है और अपना आईडी और पासवर्ड डाल कर सबमिट कर देना है।

6) सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद आपको Apply Online/E-Services ढूँढना है और SJMS Portal  पर क्लिक करना है।

7) SJMS पोर्टल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। आपको उस पेज पर अपना नाम और पासवर्ड डालना है।

8) फिर आपको आपके इस योजना से सम्बन्धित उपयोगकर्ता डैशबोर्ड पर प्रदर्शित कर दिया जायेगा।

9) इसको बाद आपको इस योजना के फॉर्म भरना है जिसमे आपसे जो भी चीज़े पूछी जाएँ आपको उन्हें ध्यानपूर्वक भरना होगा।

10) इसके बाद आपको आपके दस्तावेजों की साफ़ फोटो लेके अपलोड करनी है।

11) इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना है।

12) सबमिट करने के बाद आपको स्क्रीन पर प्रदर्शित आवेदन संख्या को नोट करना है।

Documents required for anuprati coaching yojana / अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

1) आवेदनकर्ता का आधार कार्ड

2) आवेदनकर्ता का शपथ पत्र ( शपथ पत्र आपको ऑनलाइन फॉर्म के साथ मिलेगा जिसका आपको प्रिंट निकलवा कर और उसको भर कर फिर उसकी फोटो लेकर अपलोड करना होगा)

3) आवेदनकर्ता का निवास प्रमाण पत्र

4) आवेदनकर्ता की परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र

5) आवेदनकर्ता का अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक का प्रमाण पत्र।

6) आवेदनकर्ता के परिवार का बीपीएल कार्ड की फोटोकॉपी ( यदि है तोह )

7) आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

8) आवेदनकर्ता छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो

9) आवेदनकर्ता छात्र द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विभिन्न चरणों के प्रमाण पत्र

FAQs

1) अनुप्रति कोचिंग योजना किस राज्य की योजना है?
अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान राज्य की योजना है।

2) अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए कौन पात्र है?अनुप्रति कोचिंग योजना अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं बीपीएल कार्ड धारक के छात्र पात्र होंगे।

3) अनुप्रति योजना 2024 के फॉर्म कब भरे जाएंगे?
अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 के फॉर्म जुलाई में भरे जायेंगे और यह अगस्त तक चलेंगे।

4) अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत चयन कैसे होता है?अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत चयन छात्र के दसवीं और भरवीं के स्कोर के आधार पर होगा।

2 thoughts on “anuprati coaching yojana / अनुप्रति कोचिंग योजना- सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment