abua awas yojana: झारखण्ड सरकार देगी 3 कमरों का पक्का मकान

अबुआ आवास योजना की घोषणा 15 अगस्त 2023 को हुई थी। यह योजना झारखण्ड की सरकार द्वारा शुरू की गयी है। अगर आप झारखण्ड के निवासी है और अभी तक आपका कोई पक्का मकान नहीं है तोह आपको इस योजना के लिए आवेदन करना चाहिए क्यूंकि इस योजना का उदेश्य झारखण्ड के लोगों को रहने के लिए पक्का घर देना है। अगर आप इस योजना के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तोह यह लेख पूरा पढ़ें।

What is abua awas yojana / अबुआ आवास योजना क्या है

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चाहते हैं की झारखण्ड के हर व्यक्ति के पास उनका खुद का पक्का मकान हो रहने के लिए इसीलिए उन्होंने इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता को 3 रूम का एक पक्का घर दिया जायेगा रहने के लिए। बताया जा रहा है की माकन की लागत 2 लाख रूपए होगी। इस योजना का लाभ झारखण्ड के केवल गरीब वर्ग के परिवार को ही मिलेगा। यह योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई गयी है जिन्हे किसी कारन वश पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।

सरकार मकान बनवाने के लिए 2 लाख रूपए की धनराशि सीधे आपके खाते में डालेगी ताकि आवेदनकर्ता के पास पूरी धनराशि सही समय पर उसके बैंक अकाउंट में पूछ जाये। यह 2 लाख रूपए आप 5 किस्तों में दिए जायेंगे। पहली क़िस्त में लाभार्थी को सम्पूर्ण क़िस्त का 15% उसके बैंक अकाउंट में डाला जायेगा। इसके बाद आप अपना पक्का मकान बना सकते है।

Objective of abua awas yojana / अबुआ आवास योजना का उदेश्य

झारखण्ड सरकार ने अबुआ आवास योजना के अंतर्गत करीब 8 परिवारों को 2026 तक पक्का घर प्रदान करने का उदेश्य बनाया है मतलब झारखण्ड सरकार साल 2026 तक 8 लाख घर बना कर झारखण्ड के लोगों को प्रदान करेगी। इस योजना के अंतर्गत 3 चरण करवाएं जाएंगे जो निम्न हैं:
पहला चरण साल 2023-24 के अंतर्गत होगा जिसमे 2 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा
दूसरा चरण साल 2024-25 के अंतर्गत होगा जिसमे 3 लाख 50 हज़ार लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा
तीसरा चरण साल 2025-26 के अंतर्गत होगा जिसमे 2 लाख 50 हज़ार लोगो को इस योजना का लाभ होगा

Features and benefits of abua awas yojana / अबुआ आवास योजना के लाभ एवं विशेषताएं

1) अबुआ आवास योजना के अंतर्गत उन लोगो को 3 कमरे का पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता की जाएँगी जो गरीब है एवं खुद से अपने लिए पक्का मकान बनाने में सक्षम नहीं है और कच्चे मकान में रहते है।

2) इस योजना के अंतर्गत जिन माताओं एवं बहनों को कच्चे घर की वजह से जिन भी दिकत्तों का सामना करना पढता है वो भी खत्म हो जाएगी जैसे बारिश के मौसम में छत से पानी टपकना, बिजली और पानी की सुविधा ना मिलना, इत्यादि।

3) जो लोग किसी कारणवश पीएम आवास योजना का फायदा नहीं उठा पाएं उन्हें अब निराश होने की ज़रूरत नहीं होगी क्यूंकि वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके पक्के घर का निर्माण कर सकते हैं।

4) इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 2 लाख की धनराशि 5 किस्तों में उसके बैंक अकाउंट में पहुंचाई जाएगी।

5) झारखड सरकार ने अगले 3 साल में 8 लाख घरों का निर्माण करने हेतु 15 हज़ार करोड़ का बजट सुनिश्चित किया है।

6) 31st मार्च 2026 तक इस योजना के उदेश्य को पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है।

Eligibility criteria of abua awas yojana / अबुआ आवास योजना पात्रता

1) अबुआ आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आपका झारखण्ड का निवासी होना अनिवार्य है क्यूंकि यह योजना झारखण्ड सरकार ने बनाई है इसीलिए केवल झारखड राज्य के लोगो ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

2) आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे काम होनी चाहिए

3) आवेदनकर्ता को या उसके परिवार में से किसी को भी पीएम आवास योजना के अंतर्गत कोई लाभ नहीं मिला होना चाहिए

4) अगर व्यक्ति के पास उसका खुद का पक्का मकान है तोह वह इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता।

5) निम्न प्रकार के लोग भी इस योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं:
परिवार कच्चे मकान में रहता हो,
बेघर या निराश्रित परिवार हो,
विशेष रूप से कमज़ोर जनजाति समूह (पीवीटीजी) के परिवार से सम्बंधित हो,
प्राकृतिक आपदा का शिकार परिवार,
कानूनी तौर से रिहा किया गए बंधुआ मजदूर

Documents required for abua awas yojana / अबुआ आवास योजना के अंतर्गत काम आने वाले ज़रूरी दस्तावेज

1) आवेदनकर्ता का आधार कार्ड

2) आवेदनकर्ता का निवास प्रमाण पत्र

3) आवेदनकर्ता का राशन कार्ड

4) आवेदनकर्ता का या उसके परिवार का आय प्रमाण पत्र

5) आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर

6) आवेदनकर्ता का बैंक अकाउंट और उसकी पासबुक

7) आवेदनकर्ता की पासपोर्ट साइज फोटो

abua awas yojana application process / अबुआ आवास योजना आवेदन प्रक्रिया

अबुआ आवास योजना हेतु आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए सरकार झारखण्ड के हर क्षेत्र में इस योजना के फॉर्म भरवाने के लिए शिविर का निर्माण करती है। आपको ध्यान रखना होगा की आपके एरिया में कहाँ पर इस योजना के लिए आवेदन हेतु शिविर लगा हुआ है फिर आपको वहां जाकर इस योजना का फॉर्म भर देना है। फॉर्म भरने के बाद आपके फ़ोन में मैसेज आ जायेगा ताकि आपको यह सुनिश्चित हो सके की आपका फॉर्म ठीक तरीके से सरकार के पास जमा हो चूका है।

इस योजना के अंतर्गत आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते इसीलिए अगर कोई आपको कहता है की वह इस योजना का फॉर्म आपके लिए भर देगा और आपसे पैसे की मांग करता है तोह ऐसे व्यक्ति से सावधान रहें वो फ्रॉड है।

abua awas yojana list status

वैसे तोह अगर सरकार द्वारा आपका नाम इस योजना के अंतर्गत चयन किया जायेगा तोह आपके आवेदन के समय दिए गए मोबाइल नंबर पर आपको मैसेज आ जायेगा परन्तु यदि आप खुद से जानना चाहते हैं की आपका नाम इस योजना के अंतर्गत आया या नहीं तोह दिए गए निर्देशों का पालन करें:

1) सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना है

2) link:- https://aay.jharkhand.gov.in/

3) यहां पर आपसे आपका यूजरनाम और पासवर्ड पूछा जायेगा

4) आपको यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन पर क्लिक करना है।

5) लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।

6) उस पेज पर आपको अबुआ आवास योजना स्टेटस लिस्ट पर क्लिक करके अपना स्टेटस या लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

1 thought on “abua awas yojana: झारखण्ड सरकार देगी 3 कमरों का पक्का मकान”

Leave a Comment